दुमका: उपायुक्त ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई आवश्यक निदेश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड कार्यालय की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को सभी योग्य लाभुकों तक पहुचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें। कहा कि प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों की समस्याओं को नियमानुसार तरीके से दूर करें ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
इसके उपरांत उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में पठन पाठन कर रही छात्राओं से बात चीत की। छात्राओं ने विद्यालय की व्यवस्थाओं तथा परेशानियों से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि आप पठन पाठन में ध्यान दें जो भी परेशानी हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय, स्नानागार एवं जगह चिन्हित कर डीप बोरिंग करने का कार्य जल्द से जल्द किया जाय।उपायुक्त ने छात्राओं को मिलने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया।निदेश दिया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
इसके उपरांत उपायुक्त ने राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय गोपीकांदर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति कम पायी गयी। उपायुक्त ने छात्रावास, क्लास रूम, मध्याह्न भोजन आदि की निरीक्षक कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने मध्याह्न भोजन में आवश्यक सुधार करने का निदेश दिया है। उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आइटीडीए एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि विद्यालय में अतिरिक्त क्लासरूम, हॉल, बाथरूम एवं वाटर प्यूरीफायर लगाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने विद्यालय के छात्रों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो उपायुक्त को लिखित में अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।
इस दौरान गोपीकांदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार झा उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan