दुमका: बच्चों को दी गई मेधा छात्रवृति परीक्षा की तैयारियों से संबंधित जानकारी
दुमका (जामा): आइडियल कम्पटीशन सेंटर खूंटा बांध दुमका के निदेशक एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिवनारायण दर्वे ने सिमरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का भ्रमण कर उपस्थित बच्चों को नवोदय, नेतरहाट, हजारीबाग आवासीय विद्यालय एवं मेधा छात्रवृति परीक्षा की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी।
मौके पर बच्चों को सामान्य ज्ञान भारत एवं झारखण्ड का स्वलिखित नोट्स प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को परामर्श दिया कि प्रतिदिन प्रार्थना के समय भारत एवं झारखण्ड के समसामायिक ज्ञान वर्धक जानकारी बच्चों को दी जाय ताकि कम समय में बच्चों में सामान्य ज्ञान का स्तर बढ़ाया जा सके। कहा कि प्रार्थना के बाद 10 मिनट का समय बच्चों को कठिन नही लगेगा और 80 मिनट की पढ़ाई हो जाएगी। बच्चों को देश राज्य के सामान्य ज्ञान के साथ साथ कंपीटिशन की भी जानकारी मिल जाएगी। इस दौरान सिमरा पंचायत के शिक्षकों ने आईडियल कम्पीटिशन सेंटर खूंटा बांध के निदेशक शिवनारायण दर्वे को इस प्रकार के सराहनीय प्रयास करने के लिए बधाई दी, ताकि आने वाले समय में बच्चें नेतरहाट, नवोदय, आवासीय विद्यालय के कम्पटीशन में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके।
इस मौके पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक धनेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, सुरेश राउत,मिथेलेश विश्वकर्मा, जवाहर प्रसाद यादव सहित कई अभिभावक राजू दर्वे, दुर्योधन दर्वे आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve