दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नशे के विरुद्ध जिला प्रशासन में तैयार की एक्शन प्लान

दुमका: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई,दिल्ली के निर्देश के आलोक में छात्रों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस हेतु समाहरणालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिले के अपर समाहर्ता राजीव कुमार की अध्यक्षता में संबंधित तमाम विभागों के अधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक आहूत कर नशे के विरूद्ध अभियान के संबंध में जिले का एक्शन प्लान तैयार की गई। इस हेतु जिला आबकारी पदाधिकारी को विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि से शराब की दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया।
एक्शन प्लान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमे अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। प्रहरी क्लब की जिम्मेदारी होगी कि वह नशे के दुष्प्रभावों के प्रति नियमित बच्चों को जागरूक करें।
पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल ऑफिसर एसजेपीयू विजय कुमार एवं फूड एंड सेफ्टी पदाधिकरी को समन्वय स्थापित कर विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि से पान, तंबाकू, गुटखा बिक्री करने वाले दुकानों को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ.बच्चा प्रसाद सिंह को डिएडिक्शन सेंटर खुलवाने, जिसमें किशोरों हेतु पृथक् व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान, दुधानी टावर चौक, रसिकपुर सहित सभी प्रखंडों में होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया। बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण कर सीसीटीवी चेक करने का निर्देश दिया गया।
डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी को सभी दवा दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगवाने एवं प्रतिबंधित दवाओं के भंडारण की जांच करने साथ ही प्रतिबंधित मादक/नशीली पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।
बैठक में शामिल एनजीओ के प्रतिनिधियों को अपने स्तर से नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया।
अपर समाहर्ता राजीव कुमार के द्वारा प्रतिमाह ज्वाइंट एक्शन कमिटी की बैठक आहूत कर अनुश्रवण का निर्देश दिया।
बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों सहित ग्राम ज्योति, ग्राम साथी, लहन्ती, एल के एस के, जबाला, प्रवाह आदि एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan