देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में प्रशिक्षणार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के हेतु इग्नू द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सरोज कुमार मिश्र के द्वारा इग्नू के जुलाई 2023 सत्र के लिए हिंदी विधापीठ बी एड कालेज देवघर में प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी करने परीक्षार्थीयो लिए इग्नू से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि देवघर में पर्यटन क्षेत्र में रोजी रोजगार की काफी सुविधाएं विकसित हो रही है क्योंकि अब यहां देवघर एयरपोर्ट चालू हो गया है । महिलाएं जो होटलों में सेफ कार्य के लिए प्रशिक्षित हो रही हैं वे इग्नू से भोजन एवं स्वास्थ्य पोषण के लिए प्रमाणपत्र एवं एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में नामांकन लेकर इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर निर्माण कर सकती हैं। वैसे भी प्रत्येक महिला को स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी यदि हो तो वे अपने बच्चे एवं परिवार के सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगदान दे सकती हैं। डॉ मिश्र के संबोधन के बाद बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रश्नों को रखें जिनका जवाब बारी -बारी से दिया गया विदित हो कि हिंदी विधापीठ बीएड कॉलेज देवघर बीएड परीक्षार्थियों के लिए अच्छा कार्य कर रही है जहां से तैयारी के बाद काफी बेहतर नौकरी मिल रही है ।

डॉ आशा मिश्र ने कहा कि बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए इग्नू द्वारा यह अवसर उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय प्रयास है जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षार्थियों को बी.ए./बी.कॉम/बी.एस.सी पासकोर्स में निःशुल्क नामांकन दिया जाता है। साथ ही बीएड डिग्री धारकों के लिए MAEDU/MAAE/PDGLM/PGDHE/CIG इत्यादि कार्यक्रम में नामांकन दाखिल लेकर अपनी उच्च शिक्षा जारी रखी जा सकती है इस अवसर पर प्राचार्या डॉ आशा मिश्र एवं डॉ रितु रानी , डॉ अर्पणा झा,पंकज कुमार सिन्हा ने भी बीएड प्रशिक्षणार्थियों को विशेष रूप से प्रेरित किया।