देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ट्रांसजेंडरों की सुविधा हेतु विशेष कैम्प का आयोजन

ट्रांसजेंडरों की सुविधा हेतु आज दिनांक-22.09.2023 को पुराने सदर अस्पताल परिसर में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि ट्रांसजेंडरों को भय, शर्म, लैंगिक विकृति, सामाजिक दबाव, अवसाद, आत्महत्या की प्रवृत्ति, समाजिक कलंक आदि जैसी समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ परामर्श, सलाह देने तथा ट्रांसजेंडर के संबंध में सामाजिक जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भी उनसे छुआ-छूत जैसी भावना न रखे और महसूस हो कि वे भी समाज का एक हिस्सा है।

ज्ञात हो कि देवघर जिले में कई ऐसे ट्रांसजेंडर समुदाय की सुविधा के अलावा सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराने एवं मुख्य धारा में जोड़ने हेतु आज आयोजित कैम्प में 14 ट्रांसजेंडरों का एफिडेविट, 07 ट्रांसजेंडरों को फॉर्म 06 के माध्यम से नये मतदाता सूची में जोड़ा गया, 03 ट्रांसजेंडरों को फॉर्म 08 के माध्यम से वोटर आई डी में सुधार किया गया, 06 ट्रांसजेंडरों का आधार अपडेट किया, 08 ट्रांसजेंडरों का ट्रांसजेंडरों का आईडी बनाया गया एवं कुल 14 ट्रांसजेंडरों का मेडिकल सर्टिफिकेट कैम्प के माध्यम से बनाया गया। साथ ही आवश्यक सभी आवश्यक सुविधा कैम्प में सुनिश्चित की गयी थी, ताकि किसी भी आवेदनकर्ता को किसी प्रकार का असुविधा का सामना न करना पड़े।