कोडरमा: डी ए वी कोडरमा में ब्लू डे एवं क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच ब्लू डे एवं तीसरी से पाँचवीं के बच्चों के बीच क्राफ्ट मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
एलकेजी से दूसरी के बच्चों ने ब्लू डे सेलीब्रेशन में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में एलकेजी के प्रीत राज, देव्यांश केशव- डोरेमोन, आभाष कुमार- कार, जयदीप- छाता, विहान कुमार- गुब्बारा बने। वहीं यूकेजी के दक्षित कुमार- मोर, निहाल मेहता- पानी, मायरा वर्मा- ऑक्टोपस, प्रणव सिन्हा, अक्षित तिवारी- डोरेमोन, पुनित कृष्ण महतो- मछली, राजदीप- गुब्बारा, मो. तंजील अहमद- ब्लू बेरी बन कर आपनी-अपनी सहभागिता निभाई।
कक्षा 1 के मयंक रॉय, अर्पित अमन, रशिका श्रीवास्तव व आराध्या- मछली, अथर्व और सिमरन-जल बूँद, दर्शित- जेली फिश, शानवी- समुद्र एवं सृष्टि यादव- ऑक्टोपस, सानिध्य- व्हेल, अवंतिका- डॉल्फिन, पीहू- तारा मछली, सौम्या- गुब्बारा एवं आराध्या गुप्ता- छाता बने।
तो कक्षा 1 की अविप्शा राउट- व्हेल, अश्विनी कुमारी- मछली, अनायाह तहरीन- जलपरी, विक्रांत प्रताप- पानी की बूंद, आन्या वर्मा- सागर, हर्षित निराला- जल, श्रीन राज- स्टार फिश, अनिक देव- मछली, रौनव कुमार, सिद्ध स्वरूप, गौरव पांडे व रौनव कुमार- पानी की बूंद, अदिति यादव, आद्विक सिन्हा, आराध्या एवं शुभद्रा- मछली, अलीज़ा रंजन, आकर्षित भदानी- ऑक्टोपस बन अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
कक्षा दूसरी के वेहान्त राज,आरव- सौर मण्डल, शानवी सिंह, विद्या गुप्ता- पृथ्वी, श्रेष्ठ सिंह, सुहानी गुप्ता- सितारा, संध्या कुमारी, दर्श राज- चंद्रमा, स्पर्धा गुप्ता- रॉकेट
कक्षा 2 की उज्ज्वल भारती- पृथ्वी, माधव किशोर ‘श्रेया विश्वकर्मा- नेप्च्यून, अनिका सिन्हा- बृहस्पति, आर्य अर्णव चौधरी- गैलेक्सी बन कर सभी को अपनी कला पर मुग्ध कर दिया।
कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवीं के बच्चों ने शिल्प प्रतियोगिता में अपनी कला को प्रदर्शित किया। शिल्प निर्माण में कक्षा तीसरी से पाँचवी के बच्चों ने पेन स्टैंड व नैपकिन होल्डर बनाकर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया।
विद्यालय की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिसमें प्रथम स्थान पर विवेकानंद सदन की अनुश्री दास, राजा राम मोहन राय सदन की आरोही कुमारी,अंकित सिंह, आरोही कुमारी एवं रामा कृष्णा सदन अहाना शाह रही।
वहीं दूसरे स्थान पर प्रकृति सिंह (रामाकृष्णा ), आराध्या राणा (राजा राम मोहन राय ), श्वेता कुमारी व साधना कुमारी (दयानंद सदन ) रही। तीसरे स्थान पर किसलय सिंह एवं खुशी सिंह (रामाकृष्णा सदन ), श्रेयांश कुमार (दयानंद सदन), आयुष आर्यन रहे।
नन्हें मुन्ने बच्चों के कला की सराहना करते हुए प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि शिल्प हाथ के उपयोग से किया गया एक रचनात्मक कौशल है। यह एक ऐसी गतिविधि भी है जिसमें हस्त कला के कौशल का विकास होता है। वहीं ब्लूडे सेलिब्रेशन में बच्चों के विभिन्न वेश – भूषा को देखकर मंत्रमुग्ध होकर कहा कि बच्चे अभी से ही सभी चीजों के महत्त्व व उपयोगिता को समझेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्की पाठक, रिया शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, कीर्ति कुमारी,सीसी इंचार्ज श्वेता सिंह, महजबीं प्रवीण ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।