देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील क्लब ने गोद लिए विद्यालय में दिए कई सौगात, बनाया हैप्पी स्कूल

इनर व्हील क्लब देवघर की अध्यक्ष सारिका साह की अगुवाई में क्लब द्वारा गोद लिए गए उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्तौलोढिया को हैप्पी स्कूल बनाने का बीड़ा उठाया है।
इसके लिए लगातार एक महीने से विद्यालय में कुछ ना कुछ काम कराया जा रहा था। इनरव्हील देवघर का यह प्रयास बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना तथा पढ़ाई के लिए ललक पैदा करना है, ताकि बच्चे अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कर लाभान्वित हो सके ।
इनरव्हील का यह प्रोजेक्ट नेशनल क्लब के द्वारा दिए गए लक्ष्य आई आई एल एम के तहत किया गया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार का इन सारे प्रोजेक्ट को पूरा करने में सराहनीय योगदान रहा। जिला अध्यक्ष का 100 स्कूली छात्रों द्वारा 100 दीप जलाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस विद्यालय के सौंदरीकरण के लिए चारदीवारी के प्रत्येक दीवार पर मनमोहक और प्रेरित करने वाली वॉल पेंटिंग की गई है, जो बच्चों को सम्मोहित भी करती है और शिक्षा भी प्रदान करती है।
इसके अलावा विद्यालय में एक ज्ञान वृक्ष भी विकसित किया गया है जिसमें असंख्य शब्द लेमिनेशन कराकर लटकाए गए हैं ताकि बच्चे नए तरीके से उत्सुक होकर शब्दों को ढूंढे और अपना ज्ञानवर्धन करें।
जिला अध्यक्ष द्वारा विद्यालय मे एक वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया गया जो गर्मी में बच्चों की प्यास को अपनी ठंडक से बुझाएगा ।ये वाटर कूलर सीएसआर फण्ड से मैटिक्स फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।


क्लब द्वारा 100 स्कूली छात्रों को जूते और मोजे दिए गए ।सदस्या डॉ मंजु बैंकर का विशेष सहयोग रहा ।सरिता अग्रवाल द्वारा भी काफ़ी सहयोग रहा।
कुछ खेल सामग्रियों का वितरण किया गया तथा 20 स्टूल भी बच्चों को दिए गए ताकि बच्चे उस पर रखकर सुंदर लेखनी में लिख सकें किताब रखकर अच्छे से पढ़ सके।
विद्यालय में बाल उद्यान के अंतर्गत दो उद्यान बनाए गए हैं जिसमें एक पुष्प वाटिका और एक सब्जी वाटिका शामिल है ।पुष्प वाटिका में फूलों के पौधे तथा किनारे पर पाम ट्री का रोपण करके सुसज्जित किया गया है तथा सब्जी वाटिका में बैगन, टमाटर, मिर्ची ,अदरक आदि के पौधे लगाए गए हैं ताकि मध्यान भोजन में जरूरत पड़ने पर स्कूल की बगिया से ही टमाटर मिर्ची तोड़कर प्रयोग में लाया जा सके। विद्यालय के बाहर भी क्लब के द्वारा अनेक स्लोगन लिखवाए गए हैं जिससे कि- स्वच्छता जागरूकता, कैंसर जागरूकता ,शिक्षा जागरूकता आदि का संदेश मिलता है ।
बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी इनरव्हील क्लब के इस प्रयास से काफी खुश दिखे और उन्होंने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का हैप्पी स्कूल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के साथ सचिव अर्चना भगत, पूर्व अध्यक्ष सारिका अग्रवाल, डॉक्टर मंजू बैंकर, रश्मि रंजन झा आदि सदस्य के साथ-साथ विद्यालय के अनेकों विद्यार्थी तथा शिक्षक उपस्थित थे।क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए होर्डिंग भी लगायी जा रही है ।
उक्त जानकारी क्लब एडिटर कंचन मूर्ति शाह ने दिया।