दुमका: रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा के चुनाव की तैयारी शुरू
दुमका: अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष कौशल कुमार ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक की। इस बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा का चुनाव, रेड क्रॉस भवन की मरम्मति, कोष संग्रह, एंबुलेंस सेवा और ब्लड बैंक व ब्लड डानेशन कैंप पर चर्चा हुई।
एसडीओ सह उपाध्यक्ष ने बताया कि राजभवन सचिवालय के पत्र के आलोक में रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा का चुनाव करवाया जाना है। इसके लिए सचिव से सदस्यों की सूची प्राप्त करते हुए मतदाता सूची के प्रकाशन का उन्होंने निर्देश दिया। सोसायटी के आग्रह पर सदस्यौ की सूची तैयार करने, उसे राजभवन भेजकर अनुमोदन प्राप्त करने समेत अन्य कार्यों के लिए एसडीओ ने एक कार्यालय सहायक की रेड क्रॉस सोसायटी में प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के नियमावली के तहत चुनाव करवाये जाएंगे जिसके लिए अध्यक्ष सह उपायुक्त से एजीएम की बैठक बुलाने का आग्रह किया जायेगा। रेड क्रॉस भवन के जर्जर होने की जानकारी दिये जाने पर उन्होंने एनआरईपी या जिला परिषद के माध्यम से इस भवन की विशेष मरम्मति कराने का निर्देश दिया। रेड क्रॉस भवन परिसर में पेवर टाइल्स लगाने का भी निर्णय लिया गया।
कोविड काल में रेड क्रॉस सोसायटी का एंबुलेंस सिविल सर्जन को सौंपा गया था जिसे वापस लेने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष के माध्यम से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जिला को मिले दो में एक शव वाहन को रेड क्रॉस सोसायटी को सौंपे जाने का आग्रह किया गया जिसपर एसडीओ ने विचार करने का आश्वासन दिया। रेड क्रॉस भवन के किरायादारों के किराया में बढ़ोत्तरी के लिए के एसडीओ ने सचिव को आवेदन देने को कहा। रेड क्रॉस कोष के लिए डोनेशन अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में दुमका में ब्लड बैंक में ब्लड की कमी और ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजनों में कमी का मुद्दा भी उठा।
इसपर एसडीओ ने बताया कि 26 सितम्बर को ब्लड बैंक व ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर उनके द्वारा एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें सिविल सर्जन, ब्लड बैंक के प्रभारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य आदि हिस्सा लेंगे। एसडीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जाएंगे ताकि ब्लड बैंक में हमेशा सभी ग्रुपों का ब्लड उपलब्ध रहे।
इस बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा के वाइस चेयरमैन सह स्टेट रिप्रेजेंटेटिव डॉ. राज कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव डॉ. मनोज कुमार घोष और कार्यकारिणी सदस्य बुधन मराण्डी शामिल हुए।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan