दुमका: बीडीओ ने किया लंबित पीएम आवास योजना का निरीक्षण
दुमका: जामा प्रखंड क्षेत्र के बेदिया, खटंगी एवं भूटोकोड़िया पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर चलो करें आवास पूरा कार्यक्रम के तहत बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों को 10 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। चलो करे आवास पूरा कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को पूर्ण करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से बात कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया और जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। बेदिया पंचायत के दोन्दीया गांव के लाभुक सोनालाल मुर्मु से मिलकर लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लिया और जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा खटंगी, बेदिया एवं भूटोकोड़िया पंचायत में मनरेगा से निर्माणाधीन कुंआ, डोभा, टीसीबी आदि योजनाओं का भी निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि इस कार्य के प्रगति को लेकर सभी पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जन प्रतिनिधि भी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है।
इस मौके पर कनीय अभियंता पवन कुमार, अनिकेत कुमार, विकास मिश्रा, अमन कुमार शर्मा संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve