दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: करम एकादशी के दिन बासुकीनाथ मंदिर में चालीस हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

बासुकीनाथ: सोमवार भादो शुक्लपक्ष करम एकादशी के दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर में लगभग चालीस हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। भादो महीने में भी श्रावण महीने के जैसे नजारा बासुकीनाथ में देखने को मिल रहा है। वैसे तो भादो महीने में प्रत्येक दिन आगंतुक श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में जलार्पण को लेकर बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में उमड़ रही है। लेकिन करम एकादशी और भादो पुर्णिमा के दिन बासुकीनाथ में विशेष भीड़ उमड़ती है। भादो महीने में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी बिहार, आसाम राज्यों से आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बासुकीनाथ में उमड़ती है। जहां बिहार से आनेवाले कांवरिया सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगाघाट से कांवर उठाते हैं और पैदल चलकर बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ पहुंचते हैं। वहीं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश से आनेवाले श्रद्धालु उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार से एवम प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम एवम बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण करते हैं। भादो महीने में भी बासुकीनाथ में आगंतुक कांवरियों को सावन के तर्ज पर ही कतार में लगाकर ही बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करा कर जलार्पण कराया जाता है।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda