देवघर: नगर भाजपा ने मनाया पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर इकाई के द्वारा आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती नगर कार्यालय (नरसिंह सिनेमा हॉल) के पास मनाई गई । इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवघर विधानसभा के विस्तारक रिंकू सिंह जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के बाद वंदे मातरम गान से किया गया। उसके बाद विस्तारक रिंकू सिंह का सम्मान और उसके बाद वरिष्ठ नेता गौरी शंकर शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का पट्टा देकर किया गया ।आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देवघर नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने किया।
कार्यक्रम में नगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा जनसंघ काल के प्रथम महामंत्री और भारतीय जनता पार्टी को सिद्धांत के रूप में एकात्मक मानववाद का दर्शन देने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर हम सबों को यह संकल्प लेना चाहिए कि किस प्रकार से हम पंक्ति के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंच कर देश के विकास में अपना योगदान दे ।
मुख्य अतिथि विधानसभा देवघर के विस्तारक रिंकू सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज एकात्म मानववाद के सिद्धांतों पर चलते हुए जिस प्रकार से मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ रहा है, यह आने वाले सुनहरे भारत की छाया है । कार्यक्रम में सभी वक्ताओं के संबोधन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को लड्डू और मिठाई का भोग लगाकर कार्यकर्ताओं सहित आम जनता के बीच बांटा भी गया।
मौके पर मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, सौरभ पाठक, सुमन यादव, कुंदन पंडित, सोनू पांडे ,सहित देवघर नगर के सागर झा, मनोज भार्गव , रमेश राय, संजय गुप्ता, मीणा झा ,संध्या कुमारी, माया केसरी, रिशु आनंद, सूरज चांद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया ।
यह जानकारी रिशु आनंद, सह मिडिया प्रभारी, देवघर नगर भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।