देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित


आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा के तहत आज दिनांक 27 तारीख को शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिले के विभिन्न स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों में स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य जाँच एवं स्क्रीनिंग हेतु शिविर आयोजित किया गया। इन मेलों के माध्यम से कुल 8215 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें मुख्य रूप से हाइपरटेंशन, शुगर, ओरल कैंसर, नेत्र जांच, कुष्ठ और यक्ष्मा, स्त्री रोग,दन्त रोग एवं अन्य मौसमी बीमारियों का इलाज और परिक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार दवा वितरित किया गया। साथ ही इन शिविरों में आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाये गए और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया और गंभीर रोगियों को आवश्यकतानुसार उनको उपचार हेतु उच्चतर संस्थान के लिए रेफर किया गया है।

ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र देवघर में नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी, गांधीनगर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंकित अनमोल, स्टाफ नर्स आराधना, बरियारबांधी में डॉ सुरभि, स्टाफ नर्स पायल कुमारी, चंदाजोरी में डॉ रेनू कुमारी सिंहा, यूपीएससी पुराना सदर में डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ चेतना भारती, कल्याणपुर में सुधा सुमन, जुली कुमारी, शहरी बीटीटी शंकर दयाल कासिम अंसारी इत्यादि द्वारा इस शिविर को संचालित किया गया।