दुमका: राशन कम देने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में मचाया हल्ला
दुमका: जामा प्रखंड के आसनजोर गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बालेश्वर दास के खिलाफ दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर हल्ला मचाया। आक्रोशित ग्रामीण लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाया है कि प्रति यूनिट मात्र 2 किलोग्राम चावल ही डीलर द्वारा दिया जा रहा है जो अन्याय है। डीलर कहता है कि ऊपर से उतना ही आवंटन मिला है। जिसको जहां जाना है जाय। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कम देने की शिकायत पूर्व में भी प्रखंड कार्यालय को की गयी थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में हल्ला मचाया। ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस बुलानी पड़ गयी। लाभुक फूटो देवी ने बताया कि डीलर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल दे साथ ही बीते एक माह का राशन भी लाभुकों को उपलब्ध कराये। अंततः बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने भीड़ को शांत कराया और पूरे मामले को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि सभी लाभुकों को बकाया राशन उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही जांच कर दोषी पाये जाने पर उक्त डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बीडीओ का आश्वासन सुन लाभुक आश्वस्त होकर लौट गये।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve