दुमका: कंपार्टमेंटल से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए पुनः खोला गया चांसलर पोर्टल
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर 27 से 30 सितम्बर 2023 तक चार वर्षीय यूजी प्रोग्रम में नामांकन के लिए एक बार पुन: चांसलर पोर्टल खोला दिया है। इस बाबत विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ. संजय कुमार सिंह ने एक अधिसूचना जारी कर दिया है।
यहाँ बता दें वैसे छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल के माध्यम से यूजी नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिन्होंने कंपार्टमेंटल परीक्षा से बारहवीं उत्तीर्ण किए हो। डीएसडब्लू डॉ. संजय कुमार सिंह के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 रखा गया है एवं महाविद्यालय स्तर पर पहला मेरिट 1 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित किया जायेगा एवं 4 अक्टूबर 2023 तक में नामांकन प्रक्रिया पूरा कर लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने कहा- “छात्र हित में 4 दिनों के लिए एक बार पुन: यूजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोल दिया गया है ताकि वैसे छात्र-छात्राओं को भी नामांकन का मौका मिल सके जिन्होंने पूरक परीक्षा से बारहवीं उत्तीर्ण किया है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan