दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी नेम निष्ठा से मनाया
बासुकीनाथ: भादो महीने के शुक्लपक्ष चतुर्दशी (अनंत चतुर्दशी) गुरुवार के दिन बासुकीनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। मंदिर परिसर में दर्जनों भक्तों ने अनंत चतुर्दशी व्रत करके भगवान अनंत देव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने पुरोहितों से अनंत कथा का नेम-निष्ठा से श्रवण किया। अनंत व्रत भगवान श्री हरि विष्णु को प्रसन्न करने एवम अनंत फल प्राप्त करने के लिए किया जाता है। अनंत भगवान के कथा पूजा में पूजन सामग्री सहित चौदह गांठों वाला धागा एवम चौदह प्रकार के फल फूल लगता है। चौदह गांठों वाला धागा भगवान श्री हरि विष्णु के अनुसार चौदह लोकों का प्रतीक होता है और अनंत व्रत करने वालो का सारे पाप धुल जाते हैं और अंत पुण्य फल की प्राप्ति होती है। गुरुवार को बासुकीनाथ मंदिर परिसर में दर्जनों लोगों ने भगवान अनंत का उपवास रख कथा का श्रवण किया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda