दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: आदिवासी समाज ने श्रद्धापूर्वक किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

बासुकिनाथ: गोटा भारोत सिदो कान्हु हूल बैसी, दुमका एवं बीर बाहा युवा क्लब बेदिया के संयुक्त तत्वाधान में जरमुंडी प्रखण्ड अंतर्गत चमरबहियार पंचायत के ग्राम बेदिया, ग्राम कन्हैयापुर एवं ग्राम खिजुरिया में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने वन अधिकार अधिनियम 2006 द्वारा दिए अधिकार का उपयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वनाधाकिर समिति का गठन करने का तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वनाधिकार पट्टा दिए जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करने एवं जल, जंगल और जमीन और इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करने का शपथ लिया।
कार्यक्रम में चमराबहियर पंचायत के मुखिया शिवलाल किस्कू, पंचायत समिति सदस्य पनमुनी हांसदा, सहिया रमानी किस्कू, श्रीजल मरांडी, राजेश हेम्ब्रम, मनोज हेम्ब्रम, समाजसेवी सुहागिनी मुर्मू उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन हूल बैसी के पूर्व सचिव सुलेमान मरांडी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda