दुमका: स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने किया मशरूम उत्पादन केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण
दुमका: सोमवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर विभाग द्वारा कापरी मशरूम उत्पादन केंद्र ले जाया गया।
कापरी मशरूम उत्पादन केंद्र के संचालक मनोज पंडित ने छात्र-छात्राओं को मशरूम उत्पादन के बारीकियों से अवगत कराया और बताया की किस तरह से मशरूम का उत्पादन किया जाता है।
ज्ञात हो सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका से बोटनी विषय से पीजी कर रहे छात्रों को मशरूम कल्टीवेशन के नाम से एक विषय का अध्ययन करना पड़ता है, उस विषय को ठीक से समझने के लिए मशरूम उत्पादन केंद्र पर छात्रों को विभाग की और से सोमवार को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया था ताकि छात्रों को सही मायने में मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया समझ आ सके। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एल. बोंडाया के नेतृत्व में विभाग के छात्र-छात्राओं को मशरूम उत्पादन केंद्र पर ले जाया गया जहाँ छात्रों ने ना सिर्फ मशरूम उत्पादन के प्रक्रिया को समझा बल्कि प्रत्यक्ष अनुभव से अपने जिज्ञासा को भी कापरी मशरूम उत्पादन केंद्र के संचालक मनोज पंडित से प्रश्न पूछकर शांत किया।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. एस एल बोंडाया छात्रों का जिज्ञासा शांत करते नज़र आये। वहीं विभाग के सहायक प्राध्यापक बास्की नीरज छात्रों को रिपोर्ट तैयार करने के बारीकियों को समझाते नज़र आये।
इस भ्रमण में स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग के पीजी सेमेस्टर-2 के शालिनी, अभिनाश, संतलाल, पुष्पांजलि, मनीषा, फ्लोरेंस, संजू, बिकाश सहित कुल 36 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan