देवघर नगर निगम द्वारा बेरोजगारी उन्मूलन अभियान के तहत ऋण वितरण शिविर का आयोजन
आज दिनांक: 04/10/2023 को देवघर नगर निगम के सभागार में बेरोजगारी उन्मूलन अभियान के तहत नगर आयुक्त की अध्यक्षता में भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे DAY-NULM के घटक SM &ID के अन्तर्गत गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को कुल 2000000.00 (बीस लाख) रूपये का क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया I इसके साथ ही स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत, स्वरोजगार हेतु कुल 203 लाभुको का आवेदन व्यक्तिगत ऋण हेतु स्वीकृति किया गया I
ज्ञात हो कि स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिकतम दो लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से मात्र 07% वार्षिक ब्याज दर से प्रदान किया जाता है तथा बैंको द्वारा लिए जानेवाले 07% से अधिक व्याज दर का भुगतान DAY-NULM परियोजना से ऑनलाइन माध्यम से लाभुक के खाते में किया जाता है I
विदित हो कि देवघर नगर निगम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से चलाये जा रहे बेरोजगारी उन्मूलन अभियान में भारतीय स्टेट बैक के द्वारा निरंतर एवं सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है I इस दिशा में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रविशंकर चौधरी एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग से देवघर नगर निगम बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में नित्य नए आयाम की ओर अग्रसर है I पूर्व वित्तीय वर्ष में भी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत 155 लाभुको को ऋण प्रदान किया गया था साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत देवघर नगर निगम में अभी तक कुल 3242 लाभुकों को विभिन्न बैंको द्वारा लाभान्वित किया गया है , जिसमेसे 1833 लाभुक भारतीय स्टेट बैंक के है I
शिविर में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय समन्वयक रविशंकर चौधरी ने कहा कि लाभुको के चयन में देवघर नगर निगम की टीम का कार्य अत्यंत सराहनीय है , पिछले वर्ष भी स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत 150 से ज्यादा लाभुकों को ऋण दिया गया था ,जिसमे अभी तक एक भी NPA नहीं हुआ है , इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं क्रेडिट लिंकेज में भी लाभुकों का प्रदर्शन काफी संतोषजनक है I यही कारण है कि भारतीय स्टेट बैंक देवघर नगर निगम के DAY-NUM योजना के लाभुकों को विभिन योजनाओं से आच्छादित करने के लिए कृत संकल्प है I
नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने लाभुको को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर नगर निगम DAY -NULM योजनान्तर्गत ज्यादा से लाभुको को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है, सभी लोग इसका लाभ लेकर अपने जीवन को समृद्ध बनायें और यह सुनिश्चित करें की लिए गए ऋण की ससमय वापसी होती रहे , इससे बैंको से आपका सम्बंध अच्छा होगा और इनके द्वारा आवश्यकतानुसार आपको अपने व्यवसाय को बढ़ने हेतु ज्यादा वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकेगी I क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करते हुए इन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्य इस वित्तीय सहायता का उपयोग जीविका संवर्धन के लिए करें तथा ससमय ऋण वापसी को सुनिश्चित करें I
शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रविशंकर चौधरी, मुख्य प्रबंधक प्रणव कुमार, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार, शाखा प्रबंधक कुमार गौरव, उप प्रबंधक पोरेश कुमार, कुमार शानू नंदन, प्रणव कुमार चौधरी, समित सिन्हा, सहायक प्रबंधक कृष्ण लाल वलियासे, अंकित सिन्हा, राचन कुमारी एवं राजश्री, देवघर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन, नगर निवेशक विवेक हर्सिल, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, अनुज किश्पोटा, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, कौशल किशोर, समुदायिक संगठनकर्ता स्वेता कुमारी, कुमारी अलका सोनी, टी.एन. पाण्डेय, सविता कुमारी तथा सभी सामुदायिक संसाधन सेवी उपस्थित थे I