देवघर: दूसरा एकदिवसीय ओपेन कराटे चैंपियनशिप इंडोर स्टेडियम में संपन्न
देवघर जिला कराटे संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय कराटे चैंपियनशिप इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें जिले से तकरीबन 140 बच्चों ने अपने-अपने वजन में भाग लिया और विभिन्न वेट कैटेगरी में अपना अपना स्थान हासिल किया। इस दौरान कुल 75 मैडल के लिए लड़ाई हुई। डीएवी सातर स्कूल ने 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रोंज वही इंडोर स्टेडियम टीम से भी 12 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीता और दोनो के बीच बराबर हो गया। दोनो टीम को कप दिया गया वही तीसरे स्थान पर combact अकादमी 2 स्वर्ण के साथ प्राप्त किया। वही आरकेवीवीएम स्कूल जसीडीह को उभरते टीम के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।
इस संदर्भ में कराटे संघ के सचिव संजय झा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष आजाद कुमार पाठक के द्वारा हुआ।
पारितोषिक वितरण में खेल को आगे बढ़ाने वाले देवघर जिला प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा कि इस बार कराटे को स्कूल ओलिम्पिक में शामिल किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को खेलने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेगा जिससे मैच खेलने का अनुभव होगा और बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा।
मौके पर सुरज झा, मलई सरकार, अनुपम आनंद( बंटी), विप्लव विश्वास, चंदन भार्गव, गिरधारी यादव, प्रवीर राय, सुब्रतो दास (खुडो), ज्ञान शाही, राजकुमार, नीरज, पंकज घोष, प्रबीर इत्यदि उपस्थित थे।
यह जानकारी देवघर जिला कराटे संघ के संयोजक विप्लव विश्वास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।