देवघर (शहर परिक्रमा)

मधुपुर(देवघर): निशा मामले में आईएमए ने दी संयम बरतने की सलाह

दिनांक 06.10.2023  शाम को आईएमए, देवघर के कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसमें मधुपुर की दिवंगत निशा के बारे में चर्चा हुई।
   मौके पर कहा गया कि आईएमए, देवघर की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. घटना के बारे में तथ्यात्मक जानकारी के लिए एक कमिटी बनाई गई है, जो इस घटना की जाँच करेगी। इसके पहले से एक मेडिकल बोर्ड और प्रशाशनिक कमिटी इसकी जाँच कर रही है।
          आईएमए, देवघर के सचिव डॉ गौरी शंकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम जनता एवं विभिन्न संगठनों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और इन लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें। चिकित्सक समुदाय पर बिना किसी आधार के आरोप लगाने से हमारा आत्मविश्वास कम होता है और ऐसे में हमारी कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है, जिसका बुरा असर दूसरे मरीजों के ईलाज पर भी पड़ता है। जिम्मेदार नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से भी अपील है कि पूरी जिम्मेदारी से बयान दें जिससे चिकित्सक-मरीज रिश्तों पर प्रतिकूल असर न हो।
    ज्ञात हो कि देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल स्थित अनुराग हॉस्पिटल की नर्स निशा की मृत्यु उसी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हो गई थी जहाँ वह कार्यरत थी। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था।