दुमका: उप विकास आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने सोमवार को जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण एवं विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा ने नव पदस्थापित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को निदेश दिया गया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना, 15वीं वित्त आयोग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जे.एस.एल.पी.एस. से संचालित योजनाएँ, पेंशन, राशन शिक्षा विभाग, आँगनबाड़ी केन्द्र, कृषि एवं आपूर्ति विभाग की योजनाएँ एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का संबंधित पदाधिकारी / कर्मी के साथ साप्ताहिक समीक्षा करें तथा क्षेत्र में जाकर योजनाओं के वास्तविक स्थिति का की जाँच करें। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना में संतोषप्रद प्रगति नहीं होने के कारण दोनों प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं झनकपुर के रोजगार सेवक से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया। इसी प्रकार “आवास पूरा करो अभियान अन्तर्गत अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण प्रखण्ड समन्वयक तथा पंचायत पेटसार के पंचायत सचिव से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया एवं निशा कुमारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर की अनुपस्थिति के फलस्वरूप उनका दो दिन का मानदेय स्थगित करते हुए कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया। जेएसएलपीएस अन्तर्गत “दीदी की दुकान’, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क एवं पोषण वाटिका आदि की समीक्षा की गई।
प्रखण्ड निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरमुण्डी का निरीक्षण किया। इस क्रम में पाया गया कि प्रसव पूर्व जाँच हेतु गर्भवती महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी एवं सभी महिलाएँ खडी थीं। उक्त के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार को निदेश दिया गया कि गर्भवती महिलाओं के बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था की जाय तथा टोकन प्रणाली / क्रमांकन प्रणाली से क्रमवार एक-एक कर गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच हेतु बुलाया जाय एवं यदि आवश्यक हो तो माईक सिस्टम का प्रयोग किया जाय।
निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड लेखा प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये, फलस्वरूप निरीक्षण की तिथि का मानदेय स्थगित करते हुए कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया। अस्पताल के प्रसव वार्ड, आपातकालीन वार्ड, कूपोषण उपचार केन्द्र, जाँच केन्द्र एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल के साफ-सफाई एवं प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan