दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उन्होंने विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि टीकाकरण कार्य किसी भी परिस्थिति में रुके नहीं इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने नियमित टीकाकरण, मिजल्स रूबेला उन्मूलन, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, एमटीसी सेंटर समेत राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि गर्भवतियों का जल्द से जल्द पंजीयन, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का चिन्हित कर सभी का लगातार फॉलो अप, संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत कराने व सभी का अनिवार्य टीकाकरण करने के निर्देश दिया।
निदेश दिया कि शत प्रतिशत आईएफए टैबलेट का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में जो भी जरूरी सामग्री की जरूरत है उसकी सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कालाजार के संबंध में गाँव में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
पीएचसी में जरूरी दवा उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करें। जब भी डॉक्टर पीएचसी में जाएं तो इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को रहे।सूचना पट पर इसकी सूचना अंकित करने का कार्य करें।
बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर बच्चा प्रसाद सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan