दुमका (शहर परिक्रमा)

देवघर: डाइट,जसीडीह में खिलौना आधारित T. L.M मेला आयोजित

देवघर: आज दिनांक 12.10.23 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट जसीडीह में धूमधाम से खिलौना आधारित TLM मेला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में देवघर जिले के विविध प्रखंडों के 80 से अधिक शिक्षक सम्मिलित हुए एवं विभिन्न प्रकार के नवाचारों से युक्त TLM को प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार जी ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रदर्शित शिक्षण सहायक सामग्री है बेहद ही उपयोगी है। आज शिक्षा में नवाचारों का स्थान बहुत बढ़ गया है। शिक्षक परंपरागत तरीके से पढ़ने के प्राचीन परंपरा से अलग हटकर नए-नए शिक्षण विधियां को नवाचारों में प्रयोग कर रहे हैं, उसी की एक कड़ी यह TLM मेला है। FLN आधारित शिक्षण पद्धति हो या निपुण भारत में निर्देशित शिक्षण पद्धति या फिर NEP2020 की शिक्षण पद्धति सब ने मुक्त कंठ से शिक्षक सहायक सामग्री की उपयोगिता को एक स्वर में स्वीकार किया है।
साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया।
इस दौरान वाणिज्य, कला, विज्ञान वर्ग के 12वीं के छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम तीन स्थान पे आए हुए दसवीं के छात्रों को भी मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
T. L.M आधारित यह मेला में चार स्तरों पर मूल्यांकन किया गया। प्रथम स्तर कक्षा 2 तक जिसमें प्रथम स्थान वीरेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान चंदन कुमार, श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान अभिषेक कुमार प्राप्त किया। कक्षा 3 से 5 के वर्ग में प्रथम स्थान अमरेश कुमार, द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी, तृतीय स्थान अजय कुमार मंडल को प्राप्त हुआ। कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्रथम स्थान रीना हंसदा, द्वितीय स्थान मुकेश कुमार मिश्रा तथा तृतीय स्थान राजीव कुमार मिश्रा को प्राप्त हुआ।
कक्षा 9 से 12 संभाग में प्रथम स्थान अरुणाभ चटर्जी, द्वितीय स्थान मल्लिका शांति मिंच को, तृतीय स्थान हीरालाल साह को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दे के सम्मानित किया गया। संस्थान के सभी कर्मचारी क्रमशः श्री संतोष कुमार श्री रामकृपाल मुर्मू आत्माराम एवं महादेव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर परशुराम तिवारी ने बड़ी सहजता के साथ करते हुए पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। श्रीमती किरण कुमारी द्वारा प्राचार्य जी को पौधा देकर एवं श्री मुकेश कुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में अवधेश कुमार, बमशंकर मिश्र, ममता कुमारी, हीरा पाठक, रंजना, मनोजकुमार शाह मौजूद रहे जिन्हें संकाय सदस्या पूजा सिंह, साधना झा, रीना कुमारी, शोभा कुमारी, के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देखे सम्मानित किया गया।