दुमका (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील क्लब द्वारा दीनबंधु स्कूल में लगाया गया वॉश बेसिन यूनिट

देवघर: आज दिनांक 12.10.23 को इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर द्वारा स्थानीय दिनबंधु स्कूल में छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए वाश बेसिन लगाया गया है, जो क्लब की अध्यक्षा सारिका साह एवं सचिव अर्चना भगत की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस दौरान डॉ एन.सी. गांधी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया, जिनका वाश बेसिन लगाने में विशेष योगदान रहा। साथ ही इस अवसर पर डॉ. मंजु बैंकर एवं रीता चौरासिया भी उपस्थित थी, जिन्होंने स्कूल को दो बड़े कूड़ादान भी भेंट किया।
मौके पर डॉ गांधी ने इनरव्हील के सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विद्यालय में कराए गये कार्य के लिए सराहना की।
अध्यक्ष सारिका साह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से इनरव्हील अलग-अलग विद्यालयों में वाश बेसिन का निर्माण करवा रही है और इस वर्ष दिनबंधु स्कूल को यह भेंट दी गई है। इसके साथ ही दो बड़े कूड़ादान भी भेंट मे दिया गया जो कि सूखा एवं गीला कचरा के अलग-अलग प्रबंधन के लिए है।
उन्होंने आगे कहा की यह वॉश बेसिन स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष उपहार है, जो उन्हें हाथों की स्वच्छ रखने में मदद करेगा। साथ ही स्कूल में स्वच्छता कायम रखने में मदद करेगा।
सचिव अर्चना भगत और डॉ मंजु बैंकर द्वारा बच्चों को हाथ धोने का सही तरीक़ा भी सिखाया गया ताकि बच्चे ख़ुद को स्वच्छ और स्वस्थ रख सके एवं बच्चों को डस्टबीन का भी सही तरीके से प्रयोग करने की अपील की गई, ताकि विद्यालय को सुंदर और स्वच्छ रखा जा सके।
मौक़े पर क्लब की आई पी पी सरिता अग्रवाल, रेणु सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल, दीनबंधु स्कूल के कृष्णा सर एवं अन्य शिक्षकगण और छात्र छात्राएँ मौजूद थे।