दुमका: डेंगू एवं चिकनगुनिया से सम्बन्धित इमरजेंसी एक्शन कमेटी की बैठक संपन्न
दुमका:सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डेंगू एवं चिकनगुनिया से सम्बन्धित इमरजेंसी एक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव एवं रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है। उन्होंने कहा कि पानी के बर्तन, पानी की टंकी को ढंक कर रखें। घर के आसपास साफ सफाई रखें। घर के आसपास या छत पर प्रयोग में न आने वाले बर्तन, टायर न रखें। घर के कुलर, बाल्टी, फुलदान, फ्रिज या ट्रे में पानी जमा नहीं होने दें। टूटे हुए बर्तन, प्रयोग में नहीं आने वाली बोतल, टीन, बेकार के टायरों को जमा न रखें। बारिश के मौसम में इन्हीं में पानी जमा हो जाता है तथा एडिस मच्छर पनपने लगते हैं। एडिस मच्छर मुख्यतः शरीर के निचले हिस्सों में काटता है अतः हाथ एवं पैरों को यथा सम्भव ढककर रखें। बच्चों को पूरी बाँह की शर्ट, फूलपैंट एवं मोजे पहनाकर रखें। एडिस मच्छर अंधेरी जगह में भी रहते हैं अतः पलग चारपाई, दीवान एवं अन्य फर्नीचर के नीचे तथा पदों के पीछे की सफाई पर विशेष ध्यान रखें। हमेशा मच्छरदानी के अन्दर सोए संभव हो, तो कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू/चिकनगुनिया के लक्षण है अचानक तेज बुखार आना, पहचान खोना, तेज सिर दर्द,आँखों के पिछले हिस्से में दर्द,छाती और हाथों में खसरा जैसे चकते / दाने निकल आना,मसूड़ों से खून आना,भोजन से अरुचि भूख न लगना और भूख नहीं लगना। यदि ये लक्षण हो, तो निकट के सरकारी अस्पताल या योग्य चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करें।हेल्पलाइन 104 है।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रत्येक रविवार दिन में 10 बजे, 20 मिनट अपने घर एवं आसपास मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु आवश्यक उपाय करें।
डेंगु / चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर दिन में ही काटते हैं।
जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सदर/अनुमण्डल अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर के अन्दर निगरानी खोज के लिए जाये तो उन्हें सहयोग करें। बचाव इलाज से बेहतर होता है। किसी भी बुखार को हल्का न लें। यह डेंगु / चिकनगुनिया हो सकता है।
बैठक में कमेटी के सदस्य जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी, IDSP, जिला आरसीएच पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, NUHM, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नामित पदाधिकारी, नगर परिषद, सचिव, IMA, एपिडियोमॉलोजिस्ट, IDSP, जिला भी.बी.डी. सलाहकार एवं FLA जिला मलेरिया कार्यालय, दुमका आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan