दुमका: खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री दोड्डेने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों पर मोटर अधिनियम के तहत डीटीओ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
औचक निरीक्षण कर अवैध खनन तथा परिवहन करने वालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वाहनों की जांच निरंतर होते रहे।वाहनों की जांच करते समय ड्राइवर के कागजात की भी जांच करें। ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते हैं तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई करें।बारिश के बाद अवैध खनन नहीं हो इसका ध्यान रखें। अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है तो टीम बनाकर उक्त स्थान डोजरिंग करें। जो भी अवैध खनन कर रहे हैं उनपर निरंतर कार्रवाई करें। अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा डीएसपी संयुक्त रूप से प्रतिदिन औचक रूप से वाहनों की जांच करें। वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज की जांच करें दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी समय समय पर अपने अपने क्षेत्र के बालू घाटों का भी निरीक्षण करें। जिला से सटे दूसरे राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेकनाका पूरी तत्परता से सभी वाहनों की जांच करें एवं प्रतिदिन का रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय एवं जिला खनन कार्यालय को समर्पित करें।जिला परिवहन पदाधिकारी को उन्होंने निदेश दिया कि प्रतिदिन वाहनों की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि अवैध खदानों के डोजरिंग का कार्य निरंतर करें साथ ही संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खरवार ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन को रोकना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें।सभी थाना प्रभारी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
बैठक में डीएफओ सात्विक अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार सहित सभी थाना के थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve