एन सी सी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में डीएवी भण्डारकोला ने दिखाया जलवा
36 झारखण्ड बटालियन एन सी सी, धनबाद द्वारा दिनांक पाँच से चौदह अक्टूबर तक देवघर कॉलेज परिसर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(सी.ए.टी.सी.) का आयोजन किया गया। ऐसे शिविर के माध्यम से कैडेटों को आपात स्थिति के बुनियादी कौशल में प्रशिक्षित किया जाता है। उन्हें विशेष रूप से उनके विंग से संबंधित कुछ कौशल भी सिखाए जाते हैं। इस आयोजन में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भण्डारकोला के भूमि कुमारी को ओवरआल बेस्ट ड्रील और बेस्ट कैडेट का ख़िताब दिया गया। मीनू सिंह और प्रज्ञा भारद्वाज को 1.5 सेंटीमीटर ग्रुपिंग रेंज का बेस्ट फायरिंग गर्ल्स का ख़िताब मिला तथा कुमार वैभव और वीर कुमार को बेस्ट फायरिंग बॉयस का ख़िताब मिला। विजयी वॉलीबॉल टीम में विद्यालय के कैडेट दीपक कुमार और सौरभ कुमार का विशेष योगदान रहा। बेस्ट एएनओ के रूप में परेश ब्रह्मा को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कैडेट्स की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मैंने इस विद्यालय में योगदान के बाद एनसीसी के विंग की शुरुआत की और खुशी की बात है कि कैडेट्स हरेक जगहों पर अग्रिम पंक्ति में रहकर विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस शिविर में विद्यालय की शिक्षिका जीवन लता कुजूर ने भी अपना अहम् योगदान दिया। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।