दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह विधिक जागरूकता मेला का आयोजन

दुमका: जामा प्रखंड परिसर में रविवार को विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह विधिक जागरूकता मेला का आयोजन किया गया, जिसमें एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एस पी ठाकुर के द्वारा जेएसएलपीएस के सखी मंडल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों, पेंशन धारियों, आंगनबाड़ी केंद्रों से आयी महिलाओं, शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें जेएसएलपीएस के पांच सखी मंडलों के बीच कुल एक लाख 32 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। जबकि मौके पर एक गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म अदायगी की गई तथा एक बच्चे की मुंहजुठी करायी गयी। इसके अलावा लाभुकों के बीच बृद्धा पेंशन, स्वामी विवेकानंद निःशक्त पेंशन, मनरेगा मेट कीट, विद्यालय से आये छात्र छत्राओं को स्कूली बैग किताबे एवं किट वितरण किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण किये गए लाभुकों को चाभी प्रदान की गयी। इस मौके पर अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। साथ ही भूमि विवाद के बारे में बताया। ग्रामीणों को बताया कि निःशुल्क विधिक जागरूक कार्यक्रम के तहत घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद पारिवारिक विवाद को सुलह समझौते के आधार पर खत्म किया जाता है।
इस मौके पर बीईईओ सुधा कुमारी, बीपीओ विनोद कुमार, जेएसएलपीएस प्रबंधक मिनाती सिंह, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका, पीएलभी हीरालाल मंडल, पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, सखी मंडल के दीदी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve