दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: दुर्गा स्थान महिला कमिटी की बैठक संपन्न

दुमका: दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर रविवार को दुर्गा स्थान महिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति की अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में शहर के दुर्गा स्थान मीटिंग हॉल में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्तमी पूजा के दिन सुबह 5:00 सभी महिला लाल पार साड़ी पहनकर कलशलाने के लिए मंदिर पहुंच कर गाजे बाजे के साथ कलश लाने जाएंगे।
अष्टमी पूजा के दिन अपना ड्रेस कोड के साथ मंदिर में प्रातः 7:00 उपस्थित रहेगें और सभी श्रद्धालु को बारी-बारी से पूजा करवाने में मदद करेंगे। नवमी पूजा के दिन सभी महिला सदस्य कुंवारी पूजन में रहेंगे।
विजयादशमी के दिन सभी महिला सदस्य लाल एवं पीला साड़ी पहनकर सिंदूर खेला खेलेंगे मां को सिंदूर पहनाकर एक-दूसरे को सिंदूर पहनाएंगे। साथ ही गाजे बाजे के साथ सभी महिला सदस्य एक साथ मिलकर कलश विसर्जन विसर्जन करने के लिए जाएंगे।
बैठक में अध्यक्ष अमिता रक्षित, सचिव गीता सिंह, नीतू रक्षित, रीता देवी, राखी सिंह, रूबी सिंह, खुशबू मिश्रा, रंजीता देव, सोनी सिंह, सुप्रिया जयसवाल, पूनम गुप्ता सहित अन्य महिला सदस्य मौजूद थी।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan