कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी की माही ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान


कोडरमा सहोदया कॉम्पलेक्स द्वारा अंतर्विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया की माही गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस भाषण प्रतियोगिता का विषय था “महिला सशक्तिकरण के लिए महिला आरक्षण – सशक्तिकरण “
इस प्रतियोगिता में कोडरमा जिला के 14 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा की आजसू जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता थीं जिन्होंने माही गुप्ता को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
माही के जीत पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उसे बधाई व शुभकामनाएँ दी।

विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में वाचन कौशल व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।आज के दौर में महिलाएँ पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुकी है ऐसे में महिलाओं को आरक्षण मिलना और उनके सशक्तिकरण अति आवश्यक है ।
इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य ने विद्यालय के शिक्षक कुमार सतीश सिंह एवं अभिभावक को भी बहुत बधाई दी ।