देवघर (शहर परिक्रमा)

स्वच्छता, पवित्रता  एवं साफ़ सफाई के साथ दुर्गा पूजा त्योहार मनायें: देवघर न. नि. आयुक्त

आज दिनांक 16.10.23 को देवघर नगर निगम आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में निगम क्षेत्र के सभी पूजा समिति के अध्यक्ष /सचिव /सदस्य के साथ एक  बैठक का आयोजन किया गया।
        नगर आयुक्त ने सभी पूजा समिति के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत सरकार एवं राज्य  सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वच्छता, पवित्रता  एवं साफ़ सफाई के साथ दुर्गा पूजा त्योहार मनाया जाना है l
     आगे उन्होंने पूजा पंडाल समिति को सुझाव दिया गया की अपने वोलेंटियर्स को परिचय पत्र एवं ड्रेस उपलब्ध कराएं जिससे पूजा का समुचित संचालन एवं भीड़ नियंत्रण हो सकेl
  महिलाओं एवं पुरषों के लिए अलग कतार की व्यवस्था करें l
    प्रसाद वितरण हेतु प्राकृतिक वस्तुओं का प्रयोग जैसे मिट्टी, पत्ता इत्यादि से निर्मित सामान का प्रयोग करें वहीं पंडालों के आसपास ठेला खोमचा वालों को भी इस हेतु प्रेरित करें l
     मूर्ति विसर्जन हेतु जलसार तालाब को उपयोग में लायेंl
  निगम द्वारा सभी पूजा पंडाल में साफ सफाई, चुना, ब्लीचिंग, फॉगिंग एवं डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा l
पूजा पंडाल समिति के प्रतिनिधि ने नगर आयुक्त से साफ़ सफाई, जलापूर्ति एवं पथ प्रकाश से संबंधित समस्याओं को साझा किया l नगर आयुक्त ने इसके लिए समितियों को आश्वासन दिया l