देवघर शहरी क्षेत्र के हिरना और बंधा क्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
आज दिनांक 03.11.23 को सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा के निदेशानुसार राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत शहरी श्रमिकों, ठेला चालकों, शहरी गरीबो के स्वास्थ्य जाँच हेतु स्पेशल आउट्ररिच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हिरना और बंधा, देवघर में आयोजित किया गया। इस विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन द्वारा बताया की राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी स्लम क्षेत्रो में निवास करने वाले लोगो की स्वास्थ्य जाँच आउटरीच कैंप आयोजित किया जाता है। शहरी स्लम क्षेत्र मे निवास करने वाले लोगो के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस तरह के शिविर आयोजित किये जाते है। इसमे सामान्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जाता है। बच्चो का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जाँच, 30 वर्ष से ऊपर के लोगो का मधुमेह और रक्तचाप की शुगर की जांच, नेत्र जांच किया जाता है, परिवार कल्याण सामग्री का वितरण किया जाता है, टी बी, कुष्ट के नए रोगियों की खोज किया जाता है, उपचार के लिए रेफर किया जाता है, मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है, प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया जाता है।
आउटरीच शिविर का अनुश्रवण जिला शहरी स्वास्थ्य सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा करते हुए बताया की इस दोनो शिविरो मे कुल 380 रोगियों का जाँच, उपचार एवं दवा वितरण किया गया। इसमें से 56 मधुमेह और 48 उच्च रक्तचाप के नए रोगियों की पहचान की गयी। हिरना में आयोजित शिविर में डॉ पुष्पा कुमारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना सदर, डॉ प्रियरंजन, मोहल्ला क्लीनिक चांदपुर, डॉ अलका कुमारी कल्याणपुर, डोली कुमारी, सुधा सुमन, बेबी कुमारी, बंधा में आयोजित शिविर में डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील आर्य, एएनएम प्रीटी कुमारी, बिंदु कुमारी, जुली कुमारी, अरुणा, सुबोध कुमार, अमरेन्द्र कुमार, कासिम अंसारी, शंकर दयाल द्वारा स्वास्थ्य शिविर मे स्वास्थ्य जाँच किया गया।