देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा साइबर क्राइम पर संगोष्ठी आयोजित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र, देवघर द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ कुलदीप मिश्रा का अतिथि व्याख्यान हुआ। उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयोग के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आयोग को किसी भी हाल में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से शिकायत नहीं भेजी जा सकती क्योंकि शिकायतकर्ता की गोपनीयता उजागर हो जाती है। इसलिए आयोग को शिकायतें गुप्त रूप से पोस्ट के द्वारा ही भेजी जानी चाहिए। विशेषज्ञ श्री मिश्रा ने पब्लिक इंटरेस्ट डिस्क्लोजर एंड प्रोटक्शन ऑफ इनफॉर्मर रिजोल्यूशन, 2004 (पी आइ डीपीआइ) के अंतर्गत यह बताया कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सूचना दाता को अपना नाम पता नहीं देना है। लेकिन यदि किसी सूचना दाता ने अपना नाम पता दे ही दिया है तो उसके पहचान को छुपाना केंद्रीय सतर्कता आयोग की जिम्मेदारी है।
इस कार्यक्रम में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक, शिक्षार्थी एवं लॉ के शिक्षार्थी गण भी शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) डॉक्टर सरोज कुमार मिश्र एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।