देवघर: बालू घाटों पर ज्यादा शुल्क वसूलने पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा पंचायत स्तर पर संचालित बालू घाटों से एक ही चालान का दुरूपयोग कर दोबारा बालू ढोने एवं निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क वसूलने से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कमिटि गठित का गठन किया है। साथ ही शीघ्र ही जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष उपस्थापित करने का निदेश दिया है।
उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया है कि पंचायत स्तर के छोटे किस्म के बालू घाटों के बालू का उपयोग पंचायत स्तर पर बनने वाले निर्माणाधीन आवास अथवा पंचायत स्तरीय सरकारी योजनाओं के निर्माण कार्य के लिए उपयोग किया जाना है। इसका कतई व्यवसायीकरण न हो, यह सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया है। आगे उपायुक्त ने संबंधित पंचायतों के मुखिया के सहयोग से मुख्यालय द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली से जुड़े मामले के अलावा बगैर समय सीमा के जारी बालू चालान से जुड़े मामले की जांच करते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया गया है।