दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: अबुआ वीर दिशोम अभियान को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में अबुआ बीर दिशोम अभियान,आपकी सरकार आपके द्वार तथा अबुआ आवास योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अबुआ बीर दिशोम अभियान के तहत वनाधिकार पट्टा स्वीकृत किया जाना है।कहा कि वनाधिकार पट्टा निर्गत करने से पूर्व कई जरूरी कार्य किया जाना है।एफआरए देने से पूर्व ग्रामसभा कर एफआरसी का गठन सुनिश्चित किया जाय।आवेदकों की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया जाय। ग्राम सभा में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति निश्चित रूप से रहे साथ ही उक्त ग्राम सभा में एक तिहाई महिला की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहे।एफआरसी के अध्यक्ष और सचिव का प्रशिक्षण प्रखंडवार कराया जाएगा। दूसरे ग्राम सभा में वनाधिकार पट्टा के लिए आवेदन लिया जाएगा। ग्राम सभा की पहली बैठक ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित की जाएगी।ग्राम सभा का फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एफआरसी गठन के दौरान आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी पुरुष तथा महिलाओं की उपस्थिति निश्चित रूप से रहे। एफआरसी का गठन पूरे पारदर्शी तरीके से किया जाए। एफआरसी के सदस्य खुद को वन अधिकार पट्टा निर्गत नहीं करे यह सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर लाभुकों के बीच वन अधिकार पट्टा वितरित किया जाएगा इसे ध्यान में रखते हुए लाभुकों का चयन नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द किया जाय।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार” योजना का तृतीय चरण 15 नवंबर से लेकर 29 दिसंबर तक जिले में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टा, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप, ऑनलाइन भू अभिलेख में सुधार सहित अन्य मामलों का निष्पादन नियमानुसार ढंग से कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। उन्होंने निदेश दिया कि सभी कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप निश्चित रूप से लगाया जाए,साथ ही आयुष्मान कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निवेश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन को सृजित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत करने का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार”कार्यक्रम के दौरान बिजली बिल के सुधार हेतु संबंधित विभाग का स्टॉल निश्चित रूप से रहे ताकि बिजली बिल से संबंधित समस्या का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जा सके। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया के राशन कार्ड के रिक्तियां की सूची प्रखंडवार उपलब्ध करा दी जाय ताकि “आपकी योजना-आपकी सरकार” के दौरान योग्य लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया जा सके। प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन पोर्टल पर निश्चित रूप से रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि भविष्य में आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2020-21-22 तथा 22-23 के लिए बच्चों को दी जाने वाली साइकिल की राशि के लाभुकों की सूची आधार कार्ड तथा खाता संख्या के साथ जल्द से जल्द विभाग को भेज दी जाए।
अबुआ आवास योजना के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि यह आवास परिवार के महिला सदस्य के नाम पर होगा साथ ही आवास में रसोई का निर्माण निश्चित रूप से करना होगा।लाभार्थी का चयन ग्राम सभा के माध्यम से निर्धारित मापदंड के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि “आपकी योजना-आपकी सरकार” कार्यक्रम के दौरान भी अबुआ आवास योजना का आवेदन प्राप्त किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला वन पदाधिकारी प्रशिक्षु आईएएस, डीआरडीए निदेशक,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan