देवघर: इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर ने आयोजित किया स्वास्थ्य जाँच शिविर
इनर व्हील क्लब ऑफ़ देवघर के बैनर तले अध्यक्ष सारिका साह एवं सचिव अर्चना भगत की अगुवाई में कुष्ठ आश्रम में एक स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया। मौके पर एक दिव्यांग रोगी जलील खां को बैसाखी भी उपलब्ध करायी गई। यह बैसाखी सदस्य प्रीति अग्रवाल द्वारा उपलब्ध करायी गई थी।
इनर व्हील क्लब द्वारा कुष्ठ आश्रम में आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में क़रीब 50 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों आँखें एवं दांतों की जाँच की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर मंजूषा झा ने आँखों की और डॉक्टर चेतना भारती ने दाँतों की जांच की। जाँच करने के पश्चात डॉ चेतना भारती ने सभी बुजुर्गों को डेंटल किट भी उपलब्ध कराया तथा दांतों की देखभाल का सही तरीक़ा बताया। जिन मरीज़ों के दांतों में ज़्यादा समस्या पायी गई उन्हें डॉ चेतना भारती के क्लिनिक ‘द डेंटल अर्थ’ में मुफ़्त इलाज किया जायेगा। डॉ मंजूषा झा ने सभी का नेत्र जाँच के दौरान ज़रूरी सुझाव दिया तथा आई ड्राप्स भी उपलब्ध कराया और नियमित आँखों की देखभाल एवं जाँच करने की सलाह दी ।आँखों की जाँच के दौरान क़रीब 8 मोतियाबिंद के मरीज़ पाए गये जिन्हें डॉ मंजूषा ने देवघर आई हॉस्पिटल में मुफ़्त ऑपरेशन के लिए बुलाया है। जिन मरीज़ों को जाँच के दौरान दिखायी देने में समस्या हो रही थी उन्हें चसमा उपलब्ध करायेंगी ।
इस स्वास्थ शिविर को सफल करने में क्लब की सदस्यों का सहयोग रहा जिसमे रश्मि रंजन झा, श्वेता केशरी, प्रीति अग्रवाल आदि उपस्थित थी ।