देवघर: इनरव्हील क्लब के पहल पर कुष्ठ आश्रम में बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क
इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की पहल पर भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से कुष्ठ आश्रम में निवास कर रहे लोगों के बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया गया है। इस पार्क का उद्घाटन जिला उपायुक्त विशाल सागर एवं भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि शंकर चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौक़े पर सहायक नगर आयुक्त एवं एस बी आई शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार, ऋण प्रभाशंकर एवं प्रबंधक शारदा कुमारी भी उपस्थित थे ।
उपायुक्त ने इनरव्हील क्लब के इस प्रयास की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा उपस्थित सभी जनो को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मौक़े पर उपायुक्त द्वारा फूल का पौधा भी लगाया गया ।
क्लब की अध्यक्ष सारिका शाह व सचिव अर्चना भगत व ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया ।
पार्क में बच्चों के लिए झूला, स्लाइडर ,सी-सा जैसे कुछ मनोरंजनप्रद झूले लगाए गए हैं ताकि यहां रह रहे बच्चे भी अन्य आम बच्चों की तरह खेल कूद कर अपना मनोरंजन कर सके। पार्क मे क्लब द्वारा तरह -तरह के फूलों के पौधे जैसे अड़हुल, गेंदा, तगड़ आदि भी लगाए गए हैं ।
कुष्ठ आश्रम में रह रहे कुछ लोग मंदिर में फूल बेचकर भी अपनी जीविका चलाते हैं तो उन लोगों से क्लब द्वारा अपील की गई कि- वे और अधिक जगह का उपयोग करते हुए फूलों की खेती करें ताकि उन्हें अपनी आजीविका चलाने में सुविधा हो ।
कुष्ठ आश्रम के अध्यक्ष महेंद्र वा सचिव ने कहा कि इनर व्हील क्लब द्वारा कुष्ठ आश्रम में लगातार पिछले कई वर्षों से कुछ ना कुछ काम कराया जाता रहा है।
आश्रमवासियो को क्लब के सदस्यों ने पटाखे , दीपक,खिलौने आदि उपहार स्वरूप देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष व सचिव के अलावे सी जी आर रश्मि रंजन झा, एडिटर कंचन मूर्ति, कोषाध्यक्ष सीमा मुंदड़ा, सदस्य डॉक्टर उर्मिला, श्वेता केसरी, प्रीति अग्रवाल, नमिता भगत, एकता रानी, अर्पणा सिन्हा, अर्चना सिन्हा, रूपा छावछारिया, रेखा सिंघानिया आदि ने अपनी महती भूमिका निभाई।