देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सांदीपनी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के पूर्व कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 10.11.23 को दुखी साह रोड, झौसागढ़ी अवस्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के पूर्व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की निदेशिका कंचन मूर्ति साह ने बताया कि दीपावली एवं छठ की छुट्टियों के बीच बालदिवस पड़ जाने के कारण आज बाल दिवस के पूर्व यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी के बच्चों के बीच “फैंसी ड्रेस और नकल करो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन के पश्चात उपप्राचार्य मीना ने बच्चों को बाल दिवस और नेहरू जी के बीच के संबंध के बारे में बताया ।


वेशभूषा में सजे बच्चों को देखकर यूं प्रतीत हो रहा था कि मानो आज विद्यालय प्रांगण में मानव मीना बाजार लगा हो । एक्टर ने एक्टिंग दिखाई तो डांसर ने डांस, चूड़ी वाले ने चूड़ियां बेची तो सब्जी वाले ने सब्जी, पंडित ने पूजा कराई तो साधु ने की साधना, मम्मी ने खाना पकाया तो पापा गए ऑफिस ,किसान ने हल चलाया तो जवान ने दागी दुश्मनों पर गोलियां। हनुमान की वेशभूषा में सजे बच्चे ने उड़ कर की लंका पार और माता सीता को दी मुद्रिका। डॉक्टर बने बच्चे ने किया दादाजी का इलाज तो शिक्षक बने बच्चे ने पढ़ाया पाठ। ट्रैफिक पुलिस ने जब सिटी बजाई तो तितली रानी डर कर उड़ गई ।
एक बच्ची मराठन बनकर आई तो दूसरी बंगालन बनकर। अन्य गणवेश में कुछ बच्चे वकील, स्पाइडर-मैन, पुलिस वाले, बैलून वाले, जोकर और हीरो बनकर भी आए थे। कुल मिलाकर बच्चों ने खूब जलवा बिखेरा। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने अल्पाहार का लुफ्त उठाया तथा उपहार का आनंद पाया।
आयोजन की सफलता के लिए प्राचार्य ने अभिभावकों की रुचि पूर्ण भागीदारी तथा सभी शिक्षिकाओं और सहायकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया ।