देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर सेंट्रल स्कूल में दीपावली के पूर्व प्रतियोगिताओं का आयोजन

किसी भी देश की सशक्त पहचान है वहां की संस्कृति। बेशक इस मामले में हमारा देश अखिल विश्व में सर्वाधिक भाग्यवान है । हमारी संस्कृति प्राचीनतम है अतः हमारा गौरव भी श्रेष्ठतम है । हमारी संस्कृति विविधताओं से भी भरी है अतः जितने पर्व त्यौहार हम मनाते हैं उतने कहीं भी नहीं मनते । पर्वों की अनंत कड़ी में प्रकाश पर्व दीपावली अन्यतम है। अंध रूपी आसुरी प्रवीरीति से टकराना और उन्हें परास्त करना हमारी सतत कामना रही है। यह दिन इसी भावना को समर्पित है। आए सब मिलजुल इसे मनाएं एवं हमारे चिरपरिचित शत्रु अंधकार को पराजित करें।

उपरोक्त बातें स्थानीय देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य ने दीपावली के उपलक्ष्य में कही। प्रकाश पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दीया सजाओ प्रतियोगिता में नयन कक्षा प्रथम , सलमान व जुबैदा द्वितीय तथा सिमरन तृतीय रही। मटकी सजाओ में इच्छा प्रथम, बंधन द्वितीय तथा पलक प्रिया तृतीय स्थान पर रहे। कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में मयंक, ओम परी प्रथम, कुमार शुभ व जुबैद द्वितीय तथा रूपम एवं धरा तृतीय रही। पोस्टर निर्माण में रूपम व खुशनुमा प्रथम , जुबैद व सलमान द्वितीय तथा आराध्या तृतीय रही। कैण्डल सजाओ प्रतियोगिता में आराध्या श्री प्रथम, रणवीर व आहना द्वितीय तथा बुलबुल तृतीय रही। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित रंगोली का भी निर्माण किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुबोध झा ने बतलाया कि बच्चों में असीम क्रियाशीलता होती है। समयानुकूल उन्हें मंच देना विद्यालय प्रबंधन का कर्तव्य है। हम इसके लिए सतत प्रयास करते हैं और उनकी सृजनशीलता सामने आती है। उनके काम देखकर तो लगता है वे हमसे कहीं श्रेष्ठ हैं। अतः उनका मूल्यांकन करना कठिन हो जाता है। अंत मे मैं सबों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

मौके पर आकांक्षा, सुकांत सरकार, दिलीप कुमार पांडेय, अरबिंद राणा, ज्योतिष झा, अंशु कुमारी, नेहा कुमारी व अन्य उपस्थित थे।