दुमका: टूर्नामेंट के फाइनल में एसएफसी टेंगधोवा ने 1-0 से जीत हासिल कर जमाया ट्रॉफ़ी पर कब्जा
दुमका: जामा प्रखंड के चिकनियां पंचायत अंतर्गत अंतर्गत बालाबहियार मैदान में काली मेला पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को एफसी- 1 बनाम एसएफसी टेंगधोवा टीम के बीच खेला गया|जिसमें कांटे के मुकाबले में एसएफसी टेंगधोवा ने 1-0 से जीत हासिल कर ट्रांफी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट के समापन समारोह पर विजेता टीम को जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन एवं चिकनियां पंचायत के मुखिया संतोष पुजहर एवं जेएमएम प्रखण्ड सचिव द्वारा संयुक्त रूप में 10 हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता टीम को पंचायत समिति प्रतिनिधि परमानंद मंडल एवं सुरेश द्वारा 7 हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तरबंधा टीम को तीन हजार नगद राशि देकर ग्राम प्रधान महेश टुडु द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली झिलवा टीम को विनोद टुडु द्वारा तीन हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन सह जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, झामुमो प्रखंड सचिव सत्तार खान,चिकनियां पंचायत के मुखिया संतोष पुजहर एवं ग्राम प्रधान रामलाल टुडु द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलाल टुडु नूनवा मुर्मु सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं सैकड़ो खेलप्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve