दुमका: जिला स्तरीय समन्वय समिति की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में दुमका जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा की। मुख्य रूप से आबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाएं, पंचायती राज, मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कल्याण, पर्यटन, राजस्व, निर्वाचन, भू अर्जन समेत अन्य विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन हेतु ऑनलाइन आवेदन जनरेट करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस संबंध में आम जनों को योजना से जुड़ी जानकारी देने को कहा। जिससे योग्य लाभुक मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सके एवं योजना को लेकर अगले एक सप्ताह में विशेष रूप से आवेदनों की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान, बिरसा आवास एवं वन अधिकार समिति की भी समीक्षा की गई।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपयुक्त ने पोषाहार वितरण की जानकारी ली। उपायुक्त ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों में जाकर आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय समेत अन्य योजना का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिससे दिए जाने वाले पोषाहार, पठन पाठन समेत शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा। सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए अनिवार्य रूप से चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी से मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने योजना का लाभ लाभुकों को देने हेतु लाभुकों के चयन को लेकर अनिवार्य रूप से सभी स्थानों पर ग्राम सभा करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन स्थानों पर ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों का चयन हो गया है, उन्हें पारित करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने राशन कार्ड निर्माण एवं राशन वितरण की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता से जुड़ी कई शिकायत प्राप्त हो रही है। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी वरीय पदाधिकारी विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का ससमय औचक निरीक्षण करें एवं किसी भी डीलर के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने, तय मात्रा में अनाज न देने एवं अनाज आवंटित होने के बावजूद राशन लाभुकों को वितरण न करने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
बैठक में मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की एक एक कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एंप्लॉयमेंट जेनरेशन, 100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं, एरिया मॉनिटरिंग, आंगनवाड़ी केंद्र, आधार एंट्री, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा कर उपायुक्त ने लंबित निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन की स्थिति, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का संचालन एवं अन्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय संबंधित वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan