दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सूर्योपासना और लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से शुरू

बासुकीनाथ: सूर्योपासना और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा आज शुक्रवार से नहाय खाय और कद्दू भात की परंपरा के साथ प्रारंभ हो गया है । चार दिवसीय छठ पूजा के पहले दिन शुक्रवार को कद्दू भात, दुसरे दिन शनिवार को खरना और तीसरे दिन रविवार को संध्या काल में अस्ताचल गामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य एवम चौथे दिन सोमवार को प्रातः काल उदीयमान सूर्य देव को सैकड़ों छठव्रती द्वारा अंतिम अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही अनुशासन और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन होगा। छठ पूजा को लेकर शिवनगरी बासुकीनाथ के शिवगंगा सरोवर को सजाया संवारा जा रहा है। नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सम्पूर्ण बासुकीनाथ के सभी वार्डों की साफ सफाई बहुत ही सूक्ष्मता से कराया जा रहा है । बासुकीनाथ नगर पंचायत के नगर निवासियों द्वारा अपने घर,गली,रास्ते, सड़क को भी सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर साफ सफाई कर सजाया संवारा जा रहा है। बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र के बासुकीनाथ मंदिर के शिवगंगा सरोवर,जरमुंडी के रात बांध में छठ पर्व में छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को नेम निष्ठा से अर्घ्य प्रदान किया जाता है। बासुकीनाथ शिवगंगा सरोवर में नवाडीह एवं बासुकीनाथ के छठव्रतियों द्वारा भगवान सूर्यदेव को संध्या कालीन एवम प्रातः कालीन अर्घ्य प्रदान किया जाता है, जबकि नगर पंचायत क्षेत्र के जरमुंडी के छठ व्रतियों द्वारा रात बांध और गरडी बांध में नेम निष्ठा से अर्घ्य भगवान सूर्यदेव को दिया जाता है ।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda