देवघर: “चिकित्सक और मरीज के बीच संबंध सह सम्मान” समारोह की तैयारी जोरो पर
सेवार्थ संस्था द्वारा 26 नवंबर को आयोजित होने वाले सेमिनार “चिकित्सक और मरीज के बीच संबंध सह सम्मान” समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उक्त आशय की जानकारी सेवार्थ के अध्यक्ष पवन टमकोरिया ने दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के तैयारी की समीक्षा के लिए एक बैठक वीओरे माॅल के बैंक्विट हॉल(बिग बाजार) में आयोजित की गई। जिसमे संस्था के वरिष्ठ संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, उपाध्यक्ष राम सेवक गुंजन, प्रदीप झुनझुनवाला, रंजन झुनझुनवाला, डॉ. इति कुमारी, प्रेरणा गुप्ता, चंद्र मोहन मोदी, मनोज कुमार झा, अजीत चंद्र केसरी, बिट्टू कुमार राय, पल्लवी झा, शैलजा देवी, साधना झा, अभिषेक सूर्य, राहुल शाह, मोनिका बरनवाल, डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, रीता चौरसिया आदि मौजूद थे।
आगे श्री टमकोरिया ने बताया कि समारोह का उद्घाटन देवघर विधायक नारायण दास करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में देवघर उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग पुलिस होंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर देवघर के उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवघर के अध्यक्ष डॉ. डी तिवारी होंगे। जबकि की नोट स्पीकर एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉ. (प्रो.) सौरभ वार्ष्णेय होंगे।
बैठक में विभिन्न सदस्यों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, चिकित्सकों तथा प्रेस प्रतिनिधियों और आमंत्रित अतिथियों को स्वागत कर उनके लिए निर्धारित स्थान पर बैठने और उनके सम्मान की जवाबदेही दी गई।
बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार टमकोरिया ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन किया रीता चौरसिया ने किया। वहीं अगली समीक्षा बैठक 21 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया।