देवघर: तिलक सेवा समिति ने राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान दिवस समारोह का किया आयोजन
देवघर।आज तिलक सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में आयोजित किया गया राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान दिवस समारोह मां जानकी सदन पंडित शिवराम झा चौक देवघर में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के जाने विद्वान पत्रकारों को स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने अपने संबोधन भाषण में बोलते हुए कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा आयना होता है जो अपना जान जोखिम में डालकर खबरें प्रकाशित करते हैं। पत्रकार को समाज का दीपक और दर्पण दोनो कहा जाता है। अभिजात वर्ग का प्रश्न सुनकर उसको अपने स्तर से संशोधन कर छापने का काम करते हैं। समिति यह भी मांग करती है की पत्रकार हित को देखते हुए जिला प्रशासन राज्य सरकार भारत सरकार सभी निबंधित पत्रकारों उनके हित को देखते हुए मानदेय के रूप में 25 हजार रुपए प्रति माह और भविष्य निधि हेतु 5 लाख के बदले 25 लाख दिया जाय।
आज के कार्यक्रम में सर्व प्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। मंच पर देवघर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री बैद्यनाथ यादव, वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव कृष्णधन खवाड़े, युवा समाज सेवी सूरज झा, मुख्य संरक्षक प्रो रामनंदन सिंह, वरिष्ठ संरक्षक राकेश चंद्र राय, आर एल सर्राफ स्कूल के सहायक शिक्षक विजय शंकर, वार्ड न 30 के पूर्व वार्ड सदस्य भैरो प्रसाद राय, समिति के महासचिव विक्रम कुमार, कोषअध्यक्ष राजेश कुमार शाही, सुनील कुमार, वशिष्ठ राणा के साथ साथ पत्रकार बंधु शामिल थे। मंच संचालन बिपुल कुमार मिश्र ने किया।