देवघर: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
आज सिविल सर्जन देवघर डॉक्टर रंजन सिन्हा के निर्देश पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अटल मोहल्ला क्लीनिक,शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए, दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में पर्याप्त मात्रा में प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया जाए, अटल मोहल्ला क्लिनिको की ओपीडी रोगियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया । उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान समय पर करते हुए प्रबंधन किया जाए, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया और अन्य जल जनित बीमारियों के बार में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई। शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के माध्यम से टीकाकरण एवं परामर्श सेवाएं को प्रभावी किया जाये। टीका के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का अनमोल पोर्टल पर पंजीयन किया जायI शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित महिला आरोग्य समिति की बैठक नियमित रूप से किया जाने हेतु अटल मोहल्ला क्लीनिक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी को निर्देशित किया गया, ताकि इनका माध्यम से ओपीडी की संख्या बधाई जा सके।
यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर अजय शर्मा के द्वारा मैटरनल मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओ की सभी प्रसव पूर्ण जाच ससमय करने हेतु जानकारी प्रदान किया। पी एस आई इंडिया के जिला प्रबंधक देवराज चौधरी द्वारा जिले में शहरी क्षेत्र में परिवार कल्याण सेवाओं की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु सभी को निर्देशित किया तथा सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों एवं अटल मोहल्ला क्लीनिक के साथ आंगनवाड़ी केंद्र तक परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्ध सुनिश्चित करने हेतु सभी से अनुरोध किया।
इस बैठक मे डॉ अंकित अनमोल, डॉ रेनू कुमारी सिन्हा, डॉ सुरभि, डॉ प्रियंका, डॉ अजित कुमार, डॉ उज्जवल, डॉ प्रियरंजन, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीन कुमार सिंह,अटल मोहल्ला क्लिनिक के आयुष चिकित्सक, लेखा सहायक आशीष झा ,पी एस आई इंडिया के पंकज कुमार, शहरी बी टी टी कासिम अंसारी शंकर दयाल दास, महेश आदि उपस्थित थे।