दुमका: अक्षय नवमी को शिवनगरी बासुकीनाथ में किया नगर निवासियों सहित श्रद्धालुओं ने नेम-निष्ठा के साथ आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना
बासुकीनाथ: कार्तिक शुक्लपक्ष अक्षय नवमी मंगलवार को शिवनगरी बासुकीनाथ में नगर निवासियों सहित बाहर से पूजा अर्चना करने बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने नेम निष्ठा से आंवला वृक्ष का पूजा अर्चना एवम दीप प्रज्जवलित कर अपने परिजनों के सुख-शांति ,समृद्धि एवम ऐश्वर्य का आशीर्वाद मांगा।
ज्ञातव्य हो कि कार्तिक शुक्लपक्ष नवमी तिथि जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है, को भगवान श्रीहरि विष्णु माता लक्ष्मी संग आंवला वृक्ष में वास करते हैं। जिनकी तिथि कार्तिक शुक्लपक्ष अक्षय नवमी से कार्तिक शुक्लपक्ष पुर्णिमा तक है। अक्षय नवमी को भगवान विष्णु श्री हरि का एवम आंवला वृक्ष का विधि विधान से पूजा अर्चना करने से लोगों को अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है। अक्षय नवमी के दिन आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना कर वृक्ष के छांव तले ब्राह्मणों को भोजन कराने और दक्षिणा देने से भगवान श्री हरि विष्णु अति प्रसन्न होते हैं और याचकों को मनचाहा वरदान प्रदान करते हैं। आंवला वृक्ष के समीप भोजन बना के खाने का भी पुण्य फल अलग से मिलता है।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda