दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पंचायत समिति की बैठक में अबुआ आवास को लेकर हुई विशेष चर्चा

दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर मौजूद थे।
बैठक में बीडीओ ने बताया कि “सरकार आपके द्वार” 24 नवबंर को तपसी पंचायत शुभारंभ किया जाना जिसको लेकर सभी उपस्थित सदस्यों को आवश्यक जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास के लिए आवेदन संकलित कर पंचायत स्तरीय जांच समिति के द्वारा भौतिक सत्यापन कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर में कुल 19 विभागों का स्टाल लगाया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि छात्राओं के लिए साईकिल उपलब्ध की सूची प्रखंड के माध्यम से जिला भेज दिया गया है जिसकी मंजूरी मिलने पर संबधित छात्राओं के खाते में साईकिल की राशि भुगतान की जाऐगी। पशुपालन विभाग की ओर 75 प्रतिशत अनुदान पिछड़े वर्ग के लिए एवं 90 प्रतिशत अनुदान एसटी एससी के लिए आवेदन की मांग की गई है। बैठक में बीटीएम बताया गया चना एवं मसूर का बीज प्राप्त हो चुका है जिसे किसानों के बीच वितरण करना हैं। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि माह नवबंर तक का आनाज संबंधित दुकानों में पहुंचा दिया गया है जिसका वितरण चालू हैं। मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप के लिए 450 के जगह 200 कूप के आवेदन शिविर के माध्यम से लिया जाएगा। पोटोहो खेल मैदान के लिए स्थल के चयन के लिए समिति सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई। बिजली विभाग एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पस्टीकरण पूछा गया।
बैठक में उपप्रमुख पूनम देवी, बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, पदाधिकारी रमेश उरांव, गिरेन्द्र यादव, बीपीओ गीता टुडू, पंसस सुखलाल सोरेन, प्रमोद पंडित, कनीय अभियंता बिष्णु राज, कपिल कर्ण, अनिकेत गुप्ता आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve