दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति अवैध खनन तथा परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।अवैध खनन तथा परिवहन करने वालों को चिन्हित करत हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में वाहनों की जांच करें तथा उपायुक्त कार्यालय को प्रत्येक माह प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।अनुमंडल पदाधिकारी तथा डीएसपी भी संयुक्त रूप से प्रतिदिन औचक रूप से वाहनों की जांच करें।इस दौरान वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज की भी जांच करें,दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि अवैध खदानों के डोजरिंग का कार्य निरंतर करें साथ ही संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की भी जांच की जाय ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं हो, डिंक एंड ड्राइव करने वालो पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
बैठक में डीएफओ दुमका, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan