देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: देवोत्थान एकादशी को लेकर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शाम होते ही प्रशासनिक भवन स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने भगवान शालिग्राम की सरदार पंडा ने की पूजा-अर्चना

अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को देवोत्थान एकादशी को लेकर उड पड़ी। सभी श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में स्नान कर मानसरोवर स्थित फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से संस्कार भवन होते हुए बाबा मंदिर में कतर व्यवस्था के साथ बाबा की स्पष्ट पूजा अर्चना कर मंगल कामना किया। पूजा अर्चना के साथ-साथ बिहार झारखंड बंगाल एवं अन्य स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं के द्वारा कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए जिसमें मुंडन उपनयन कथा गठबंधन व तुलसी विवाह का भी कार्यक्रम किया गया। वहीं शीघ्र दर्शनम के रास्ते से भी श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। धार्मिक भीड़ इतनी थी कि बाबा मंदिर प्रांगण और सुविधा भवन के ऊपरी एवं निकली तले में भी श्रद्धालु अपने बारी का इंतजार कर रहे थे कि पहले से धार्मिक अनुष्ठान कर रहे श्रद्धालु उठेंगे तो वह अपना धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेंगे।

इस दौरान श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन पूजा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई थी। वहीं देर शाम को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने भगवान शालिग्राम की के तारीख का घर बनाकर सरदार पांडा गुलाब नंद ओझा के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई एवं भगवान को उठाया गया।

पुरोहित दिनेश झा कहते हैं कि भगवान पिछले 4 महीने से जल में थे। आज वह जल से बाहर निकल रहे हैं जिसके लिए भक्त उनको नींद से जाग रहे हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं। जिसके लिए आज सुबह से बड़ी संख्या में लोगों ने उपवास रखते हैं और शाम को भगवान की पूजा अर्चना कर फलहार ग्रहण करते हैं।