देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सेवार्थ द्वारा आयोजित होने वाली ‘चिकित्सक और मरीज के बीच संबंध’ पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह कल

सेवार्थ द्वारा रविवार 26 नवंबर 2023 को चिकित्सक और मरीज के बीच संबंध पर आयोजित संगोष्ठी सह सम्मान समारोह की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वीओरे मॉल के बैंक्विट हॉल में कल रविवार को अपराह्न  चार बजे से समारोह प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
समारोह के उद्घाटन कर्ता देवघर विधायक नारायण दास हैं जबकि उपायुक्त विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में देवघर के उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, एस डी ओ दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, आई एम ए देवघर के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी तथा देवघर एयरपोर्ट के निदेशक प्रवीण कुमार मौजूद रहेंगे। की नोट एड्रेस एम्स देवघर के निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय का होगा।

आज शनिवार को डॉ. अनिल कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में सेवार्थ की बैठक में तैयारी की बिंदुवार समीक्षा हुई जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ संरक्षक प्रोफेसर राम नंदन सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, मार्कण्डेय जजबाड़े पुटरू, पुष्पा सिंह, गीता सिंह, साधना झा, शैलजा झा, डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, मोनिका बरनवाल, प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, रंजना झुनझुनवाला, अभिषेक सूर्य, जगदीश प्रसाद मुंदड़ा, मानस झा आदि मौजूद थे।